कन्नूर : कन्नूर जिले में पराद स्थित एक खाली घर में अवैध रुप से बनाए जा रहे बमों में विस्फोट होने से चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने आज बताया कि कल रात स्टील बमों में विस्फोट हो गया, जिसमें ये चारों लोग घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि जिस जगह यह घटना हुई वहां से इसी तरह के दस और बम बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि घायलों को कोझीकोड स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.