नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज सिद्धारमैया से बात कर उन्हें कर्नाटक का मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी. मनमोहन ने उन्हें उनके बेहतर भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.
सिद्धारमैया को कल कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सिद्धारमैया से बात की और कर्नाटक का मुख्यमंत्री चुने जाने पर उन्हें बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
पिछड़ी जाति के इस 64 वर्षीय नेता को, बेंगलूर में नवनिर्वाचित विधायकों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के चार पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में अपना नेता चुना. पर्यवेक्षकों में रक्षा मंत्री ए के एंटनी भी शामिल थे. सिद्धारमैया को विधायकों ने गोपनीय मतदान के जरिए राज्य का नया मुख्यमंत्री निर्वाचित किया. मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सिद्धारमैया के साथ केंद्रीय श्रम मंत्री एम मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल थे.