नयी दिल्ली: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने एक नई परियोजना के तहत गूगल से हाथ मिलाया है, जिसमें देश के राष्ट्रीय महत्व के 100 स्मारकों, जैसे ताजमहल, हुमायूं का मकबरा, खजुराहो और अजंता और एलोरा की गुफाओं, आदि को 360 डिग्री की ऑनलाइन छवि में देखा जा सकेगा.
गूगल और संस्कृति मंत्रालय ने आज यहां कुतुब मीनार परिसर में इस आश्य के ज्ञापन पर दस्तख्त किए. इस परियोजना के पहले कदम के तौर पर कंपनी देश में पहली बार अपनी ‘स्टरीट व्यू ट्रैकर प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके एक एप्लीकेशन तैयार करेगी. केंद्रीय संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच ने परियोजना की शुरुआत के मौके पर कहा, ‘‘इस परियोजना का मकसद हमारे देश की धरोहरों को जनता के करीब ले जाना है ताकि आज का युवा