चारा घोटाला मामले में आज राजद सुप्रीमो और देश के पूर्व रेलमंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को पांच साल की सजा और 25 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. इस सजा के बाद लालू यादव का राजनीतिक जीवन समाप्त हो सकता है, क्योंकि वे अगले 11 साल तक चुनाव नहीं लड पायेंगे. यह सजा भारतीय राजनीति में मील का पत्थर साबित हो सकती है. सजा के बारे में राजनीतिक नेताओं की राय :
राजद नेता रामकृपाल यादव ने कहा कि हम सजा के लिए तैयार थे, जैसी परिस्थितियां बनी थी उन्हें सजा होना ही थी, सो हो गयी. अब हम जनता के बीच जायेंगे और उन्हें बतायेंगे कि क्या और कैसे हुआ.
गिरिराज सिंह लालू की सजा के बाद कहा कि अब जनता के बीच यह संदेश कहा है कि जो लोग भ्रष्टाचार करेंगे, वे अब बच नहीं सकते.
जगदंबिका पाल ने कहा राजनीति में यह फैसला मील का पत्थर साबित होगा. इससे लोगों को सबक मिलेगी और संभवत: यह राजनीति में शुचिता का कारण बने.
राजद नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा कि लालू यादव को सजा मिलने से राजद की राजनीति बिखरेगी नहीं, हम एकजुट थे और रहेंगे. उन्होंने कहा कि राजद नेता लालू यादव का राजनीतिक जीवन समाप्त नहीं हो सकता.
भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि हम लालू को सजा दिये जाने का स्वागत करते हैं. कोर्ट का यह निर्णय मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के अन्य मामलों में भी इसी तरह के निर्णय लिये जाने चाहिए.