मुंबई : अपने आवास पर कथित तौर पर खुदकुशी के प्रयास में गंभीर रुप से झुलसने के बाद अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रंजीत सहाय ने आज दम तोड़ दिया.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(पुलिस गृह )सहाय के गुर्दे को नुकसान पहुंचा था और कुछ दिनों से काफी गंभीर स्थिति के कारण वह जिंदगी के लिए जूझ रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘बंबई अस्पताल में आज सुबह सहाय ने अंतिम सांस ली.’’पुलिस ने बताया कि 52 वर्षीय अधिकारी ने 15 सितंबर को अपने मालाबार हिल आवास में खुद को कथित तौर पर आग लगाकर जान देने की कोशिश की थी.खराब स्वास्थ्य के कारण मामले में पुलिस सहाय का बयान नहीं ले पायी इसलिए उन्होंने यह कदम क्यों उठाया यह अभी भी रहस्य बना हुआ है.
सहाय, हाल में तब चर्चा में आए थे जब वर्ष 1991 बैच के आईएएस अधिकारी ने, अपने पूर्व प्रमुख दीपक कपूर के कार्यकाल के दौरान महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम(एमएसआरटीसी )में कथित अनियमितता के संबंध में एक जांच रिपोर्ट सौंपी थी.