उदयपुर : देश भर में लड़कियों की सुरक्षा पर आए दिए सवाल उठ रहे हैं. गैंगरेप और यौन शोषण का युवतियों पर खतरा मंडरा रहा है. दिल्ली के बाद मुंबई और अब उदयपुर में एक दर्दनाक वाक्य सामने आया है, जिसमें आरोपियों ने लड़की के साथ गैंगरेप करके उस रेल से पटरी पर फेंक दिया.
इस घटने में लड़ती के दोनों पांव कट गए. नरवर सिंह और कमल सिंह नाम युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. यह लड़की इन दोनों युवकों के घर काम करती थी. लड़कों की बुरी नजर इस लड़की पर पड़ी और इसे गैंगरेप का शिकार होना पड़ा. बाद में दोनों युवकों ने लड़की के घर वालों को जान से मारने के लिए धमकी भी दी.