नयी दिल्ली :रसोई गैस अब देश भर में चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर बाजार मूल्य पर मिलेगा. एक आधिकारिक बयान में बुधवार को कहा गया कि पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली शनिवार को बेंगलुरू में एक समारोह में बिक्री और एलपीजी पोर्टेबिलिटी योजना को विधिवत रूप से शुरू करेंगे.
यानी उपभोक्ता अगर अपने वितरक की सुविधा से असंतुष्ट हैं तो वह अपने इलाके के किसी भी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के यहां आसानी से पंजीकरण करा सकते हैं. पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली शनिवार को दिल्ली, लखनऊ, कानपुर समेत 30 चुनिंदा शहरों में शुरू होने वाली इस नई सुविधा का ऐलान करेंगे.