नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक से पहले कांग्रेस के नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि दोषी सांसदों पर विवादास्पद अध्यादेश के मुद्दे पर वह राहुल गांधी के विचारों से शत प्रतिशत सहमत हैं.सिंधिया ने यहां कहा, ‘‘मैं केवल एक चीज कहना चाहूंगा कि मैं राहुल जी से शत प्रतिशत सहमत […]
नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक से पहले कांग्रेस के नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि दोषी सांसदों पर विवादास्पद अध्यादेश के मुद्दे पर वह राहुल गांधी के विचारों से शत प्रतिशत सहमत हैं.सिंधिया ने यहां कहा, ‘‘मैं केवल एक चीज कहना चाहूंगा कि मैं राहुल जी से शत प्रतिशत सहमत हूं. स्वच्छ राजनीति की जरुरत है.’’उन्होंने कहा, ‘‘राहुल जी इस मुद्दे पर जो सोचते हैं, वह बहुत उत्साहजनक है.’’
सिंधिया ने इस विषय पर अन्य प्रश्नों के जवाब नहीं दिये और कहा कि इस बारे में केंद्रीय मंत्रिमंडल विचार-विमर्श करेगा.उनके बयान ऐसे समय में आये हैं जब सरकार राहुल गांधी के बयान के मद्देनजर अध्यादेश को वापस लेने की तैयारी में दिखाई देती है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की प्रचार समिति के प्रमुख बनाये गये सिंधिया को चुनावों में कांग्रेस के चेहरे के तौर पर देखा जा रहा है.