23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून सबके लिए समान है, लालू की सजा पर कांग्रेस की टिप्पणी

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में रांची में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद नेता लालू प्रसाद को दोषी ठहराये जाने पर सतर्क प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि कानून सबके लिए समान है. पार्टी ने भाविष्य में राजद के साथ गंठबंधन के सवालों […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में रांची में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद नेता लालू प्रसाद को दोषी ठहराये जाने पर सतर्क प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि कानून सबके लिए समान है. पार्टी ने भाविष्य में राजद के साथ गंठबंधन के सवालों को तवज्जो नहीं दिया. पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख अजय माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि बिहार और झारखंड में गंठबंधन पर इसका क्या असर पड़ेगा. गंठबंधन के बारे में क्या होगा इस पर हम कुछ नहीं कह सकते.

माकन की टिप्पणी महत्वपूर्ण है क्योंकि बिहार में लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली राजद या उनके विरोधी जदयू के साथ भविष्य के गंठबंधन को लेकर पार्टी में अटकलें लगाई जा रही हैं. जदयू ने पिछले दिनों भाजपा के साथ अपना वर्षों पुराना संबंध तोड़ा है.कुछ महीने पहले कांग्रेस और राजद ने मिलकर झारखंड में सरकार बनाने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा को समर्थन दिया था. झामुमो के हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में फिलहाल तीनों पार्टी हिस्सा ले रही हैं.

फैसले पर प्रतिक्रिया जताते हुए माकन ने कहा, न्यायिक प्रक्रिया पर राजनीतिक प्रतिक्रिया नहीं होनी चाहिए. यह एक न्यायिक प्रक्रिया है और हम इस पर टिप्पणी नहीं नहीं करना चाहेंगे क्योंकि हम हमेशा कहते रहे हैं कि न्यायिक प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के चलती रहनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें