तिरुवनंतपुरम: समग्र विकास को संप्रग की अहम नीति बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि इस अवधारणा पर काम करते हुए सरकार ने खासकर कमजोर तबके के लिए कई श्रृंखलाबद्ध कल्याणकारी कार्यक्रम शुरु किये और विधायी पहल की है.
भूमिहीन परिवारों को जमीन मुहैया कराने की केरल सरकार की योजना शुरु करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘समग्र विकास संप्रग की नीति है. हम चाहते हैं कि नया भारत बनाने के लिए सब साथ मिलकर चलें. धर्म, वर्ग, जाति और पंथ के आधार पर कोई भी दरकिनार अथवा पीछे नहीं छूटना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि संप्रग हर किसी को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराकर सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर आधारित आधुनिक भारत के निर्माण के पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की विरासत को आगे बढाने को कटिबद्ध है.