जोधपुर : एक स्थानीय अदालत ने नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के मामले में प्रवचन करने वाले आसाराम और उनके सहायक शिवा की न्यायिक हिरासत आज 11 अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दी.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अन्य मुख्य आरोपी शिल्पी की पुलिस हिरासत भी तीन और दिन के लिए बढ़ा दी. इन तीनों आरोपियों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया. उस दौरान आसाराम के समर्थक नारेबाजी कर रहे थे और गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसाराम के समर्थक मीडियाकर्मियों से भिड गये. आसाराम समर्थकों की पिटाई करने के आरोप में सात पत्रकारों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. राजस्थान उच्च न्यायालय कल आसाराम की जमानत अर्जी पर सुनवाई करेगा.
इस मामले में आसाराम को एक सितंबर को और उसके कुछ दिन बाद उनके सहयोगी शिवा को गिरफ्तार किया गया था. शिल्पी ने पिछले सप्ताह को अदालत में आत्मसमर्पण किया था. शिल्पी पर 16 साल की लड़की को मनाई आश्रम भेजने का इंतजाम करने का आरोप है जहां आसाराम ने अगस्त में कथित रुप से उसका यौन उत्पीड़न किया था.