चंडीगढ़ : राजनीति, अर्थशास्त्र और विश्व अर्थव्यवस्था का विस्तृत ज्ञान रखने और इनके बारे में बड़ी सहजता से सवालों के जबाव देने वाला पांच वर्षीय एक बालक आजकल लोगों को अचंभित कर रहा है. वह इसकी वजह से काफी मशहूर भी हो गया है.
सोनीपत में जन्मे और करनाल की घरौंदा उप तहसील के कोहांद गांव के रहने वाले कौटिल्य पंडित नाम के इस बच्चे की आसाधारण प्रतिभा हाल में सामने आई. वह अलग अलग देशों की जनसंख्या, उसकी जीडीपी, संस्कृति, धरोहर और अन्य चीजों सहित कई विषयों पर पूछे गये सवालों का जबाव याद्दाश्त के दम पर देता है और आजकल इसी वजह से एक से दूसरे टीवी स्टूडियो जाने में व्यस्त हैं.
पहली कक्षा में पढ़ने वाले और मीडिया द्वारा मेमोरी प्रिंस करार दिये गये कौटिल्य ने पीटीआई को बताया मुझे किताबें पढ़ना अच्छा लगता है, वे दिलचस्प होती हैं. मैं अपने देश और विश्व के बारे में सब कुछ जानना चाहता हूं. कौटिल्य के पिता सतीश शर्मा ने बताया कि बच्चे की प्रतिभा को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने उनके परिवार को चार अक्तूबर को मिलने का समय दिया है.
कौटिल्य की प्रतिभा के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने बताया , वह दो साल की उम्र से ही बातूनी रहा है. मेरा परिवार करनाल के कुहांद में एक स्कूल चलाता है, जहां 300 बच्चे पढ़ते हैं, कौटिल्य भी वहीं पढ़ता है. शर्मा ने बताया कि परिवार स्कूल भवन की दूसरी मंजिल पर ही रहता है.
उन्होंने बताया इस साल फरवरी में हमारा ध्यान उसकी इस विशेष प्रतिभा की ओर गया. वह मेरे साथ आगरा यात्रा पर गया और रास्ते में लगे दिशा-निर्देशों के बारे में मुझसे पूछने लगा. मैं उसकी याद्दाशत को देखकर अचंभित हो गया. मई-जून में उसने किताबें पढ़ना शुरु कर दिया और तब से उसने ढ़ेर सारा ज्ञान अजिर्त कर लिया है.
शर्मा ने बताया कि बच्चे की मां भी शिक्षिका है और कौटिल्य की सात और नौ साल की दो बहनें भी काफी प्रतिभावान हैं ,लेकिन वे कौटिल्य के स्तर की प्रतिभावान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि असाधारण प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार को कुछ लाभ देने चाहिए.