अमृतसर: मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से लिखित आश्वासन मिलने के बाद भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने आज निर्धारित अपना आमरण अनशन रद्द कर दिया है.क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने सिद्धू ने कल घोषणा की थी कि वह अमृतसर संसदीय क्षेत्र के लिए विकास निधियों का वितरण रोके जाने के विरोध में आज से आमरण अनशन […]
अमृतसर: मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से लिखित आश्वासन मिलने के बाद भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने आज निर्धारित अपना आमरण अनशन रद्द कर दिया है.क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने सिद्धू ने कल घोषणा की थी कि वह अमृतसर संसदीय क्षेत्र के लिए विकास निधियों का वितरण रोके जाने के विरोध में आज से आमरण अनशन पर बैठेंगे.
अमृतसर सीट से तीसरी बार सांसद बने सिद्धू ने आज कहा कि बादल ने अमृतसर की विकास परियोजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी होने का उन्हें आश्वासन दिया है.उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बादल साहब मेरे पिता समान हैं, उन्होंने मुङो इन परियोजनाओं के समयबद्ध ढंग से पूरा होने का आश्वासन दिया है और मैंने अपना अनशन रद्द करने का फैसला किया है.’’ सिद्धू ने कहा कि वह बादल के लिखित आश्वासन का स्वागत करते हैं.
हालांकि इसके साथ उन्होंने इस बात पर भी खेद व्यक्त किया कि एक चुने हुए प्रतिनिधि के सामने ऐसी प्रतिस्थितियां खड़ी हो गईं कि अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए उसके समक्ष आमरण अनशन पर बैठने के अलावा कोई चारा ही नहीं बचा.इससे पहले कल सिद्धू ने कल कहा, ‘‘किसी की निंदा और किसी के विरद्ध कोई बात किए बिना.. मैं कल (शनिवार) से आमरण अनशन पर बैठूंगा.’’दिल्ली से अमृतसर वापस लौटे सिद्धू ने कहा, ‘‘पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष राजनाथ ने उन्हें चुप रहने का निर्देश दिया है. लेकिन अमृतसर के प्रति मेरी जिम्मेदारी कभी रक नहीं सकती है.’’