23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई इमारत हादसा:मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हुई

मुंबई : मुंबई के मेगाजॉन इलाके में कल इमारत ध्वस्त होने के मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई जबकि 32 लोग घायल हुए हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से आठ की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. इमारत में रहने वाले मराठी दैनिक […]

मुंबई : मुंबई के मेगाजॉन इलाके में कल इमारत ध्वस्त होने के मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई जबकि 32 लोग घायल हुए हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से आठ की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

इमारत में रहने वाले मराठी दैनिक सकाल के पत्रकार योगेश पवार (29) और उनके पिता अनंत पवार की भी इस हादसे में मौत हो गई. सेवरी पुलिस ने बताया कि ममामिया डेकोरेटर्स के मालिक अशोक मेहता को कथित तौर पर इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार मान गिरफ्तार किया गया है. अशोक मेहता निचले तल पर स्थित अपने किराए के कार्यालय व गोदाम की मरम्मत करा रहे थे. ऐसी आशंका है कि इस मरम्मत कार्य के कारण इमारत ध्वस्त हुई. घायलों को सरकारी जे जे अस्पताल और नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों को सरकारी जेजे अस्पताल और नैयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 30 साल पुरानी इस इमारत में करीब 21 परिवार रह रहे थे जो बीएमसी के किरायेदार थे.इमारत को ‘सी-2’ श्रेणी में रखा गया था, जिसका मतलब इसकी तुरंत मरम्मत की जरुरत थी.

हादसे के बाद भारी मशीनों ने जब कांक्रीट के विशालकाय टुकड़ों को हटाना शुरु किया और बचावकर्मियों ने इमारत के मलबे में मृतकों या जीवित बचे लोगों की तलाश शुरु की तो लापता लोगों के परिजन रो पड़े.इमारत मझगांव इलाके में बाबू गेनु बाजार के पास ब्रह्मदेव खोट मार्ग पर स्थित है जो हार्बर रेलवे लाइन पर डाकयार्ड रोड रेलवे स्टेशन के निकट है.

बचाये गये लोगों में अनीष कदम (10), दीप्तेश कदम (16), हबीब शेख (22), तौकीर शेख (22), हारुन शेख (24) और अजय चेंदवनकर (40) हैं.बचाव अभियान के दौरान अग्निशमन दल के अधिकारी डी. एस. पाटिल घायल हो गए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलाकर प्रभावी राहत और बचाव अभियान सुनिश्चित करने को कहा.

बीएमसी ने कहा कि उसने इमारत गिरने की घटना की जांच के लिए दो समितियां बनाई हैं और शहर में इस तरह की और इमारतों की पड़ताल का आदेश दिया है.निगम के अधिकारियों ने कहा कि ‘मामामियां डेकोरेटर’ के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गयी है जिसने कथित तौर पर इमारत के भूतल पर कुछ बदलाव किये थे.निगम ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. प्रभावित परिवारों को आसपास के क्षेत्र में आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी.

अधिकारियों के अनुसार बीएमसी ने घायलों के इलाज का भी खर्चा उठाने का निर्णय लिया है. इससे पहले जून में माहिम पश्चिम में एक रिहायशी इमारत के गिर जाने से 10 लोगों की मौत हो गयी थी.मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने शुक्रवार रात जे जे अस्पताल में जाकर घायलों का हालचाल पूछा.उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इमारत गिरने की घटना में दोषी पाये गये लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की.

इमारत हादसा : जयाबेन ने खोया पूरा परिवार
मुंबई : मुंबई के डॉकयार्ड इलाके में एक पांच मंजिला इमारत के ढ़ह जाने से भरी जान-माल की नुकसासन हुई. इसमें कई लोगों ने अपने-अपने परिवार को खो दिया. इस हादसे में जयाबेन श्‍यामजी बिल्‍कुल अकेली हो गयी हैं. जयाबेन इस हादसे में अपना पूरा परिवार खो दिया है.

जयाबेन चावड़ा अपने परिवार के साथ 16 सालों से बीएमसी की इस इमारत में रह रही थीं. उनके पति श्यामजी चावड़ा बीएमसी में कर्मचारी थे. जयाबेन का कहना है कि हम यहां 16 साल से रह रहे हैं. हमें बीएमसी से ने कोई नोटिस नहीं भेजा है. यह सब कहने की बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें