हैदराबाद: प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन के तीन सदस्यों ने यहां 21 फरवरी को दिलसुखनगर में दोहरा विस्फोट करने से पहले शहर के बाहरी इलाके में एक पूर्वाभ्यास किया था.
एक आरोपी के बयान में इस बात का खुलासा किया गया है.आईएम के सह संस्थापक यासीन भटकल के करीबी सहयोगी असदुल्ला अख्तर और दो अन्य लोगों ने पाकिस्तान आधारित रियाज भटकल के निर्देशों पर बम रखा था.
अख्तर ने अपने बयान में इस बात का खुलासा किया है. इस बयान को हाल ही में एनआईए ने एक स्थानीय अदालत को सौंपा है. एनआईए इस मामले की जांच कर रही है.