नयी दिल्ली : आने वाले दिनों में महंगाई और बढ़ सकती है. एक अक्तूबर से खाद्यान्नों, सीमेंट, रासायनिक पदार्थों लौह अयस्क और कोयला सहित सभी उपभोक्ता वस्तुओं की ढुलाई का रेलभाड़ा 15 प्रतिशत बढ़ जायेगा. रेलवे ने एक अक्तूबर से सभी वस्तुओं के भाड़े पर 15 प्रतिशत की दर से व्यस्त मौसम शुल्क लगाने का फैसला किया है.
रेलवे की एक अधिसूचना में कहा गया है कि सभी उपभोक्ता वस्तुओं की ढुलाई पर एक अक्तूबर से लेकर जून 2014 तक 15 प्रतिशत की दर से व्यस्त मौसम शुल्क लागू रहेगा. हालांकि, कंटेनर और आटोमोबाइल ढुलाई को इस वृद्धि से अलग रखा गया है. रेलवे का यह कदम ऐसे समय आया है जब थोक मुद्रास्फीति जुलाई के 5.79 प्रतिशत से बढ़कर अगस्त में 6.1 प्रतिशत पर पहुंच गई.