नयी दिल्ली: जम्मू में हुए आतंकी हमलों का मुद्दा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा न्यूयार्क में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात के दौरान उठाये जाने की उम्मीद है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घटना की रिपोर्ट प्रधानमंत्री के साथ अमेरिका में मौजूद अधिकारियों को भेज दी है.गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीन आतंकी कैसे सीमा पार कर भारत में घुसे. कैसे उन्होंने एक थाने पर और फिर एक सैन्य शिविर पर हमला किया. उनके पास कितने और कैसे हथियार और गोला बारुद थे और घटना में कितने लोग मारे गये. इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट वाशिंगटन भेज दी गयी है, जहां प्रधानमंत्री इस समय रुके हुए हैं.
अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ अमेरिका गये अधिकारियों को जम्मू आतंकी हमलों के बारे में हमने रिपोर्ट भेज दी है.