* जेपीसी ने 2जी पर मसौदा रिपोर्ट को दी मंजूरीनयी दिल्ली : सरकार 2जी घोटाले पर बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में अपनी बात मनवा ले गयी. समिति ने 11 के मुकाबले 16 मतों से उस मसौदा रिपोर्ट को मंजूरी दी, जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम को क्लीन चिट दी गयी […]
* जेपीसी ने 2जी पर मसौदा रिपोर्ट को दी मंजूरी
नयी दिल्ली : सरकार 2जी घोटाले पर बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में अपनी बात मनवा ले गयी. समिति ने 11 के मुकाबले 16 मतों से उस मसौदा रिपोर्ट को मंजूरी दी, जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम को क्लीन चिट दी गयी है. सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे बसपा के दो और सपा के एक सदस्य ने भी सरकार के पक्ष में वोट किया.
सत्ताधारी गंठबंधन के 12 अन्य सदस्यों और एक मनोनीत सदस्य अशोक गांगुली ने भी पक्ष में वोट किया. इसमें पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पीएम को गुमराह किया.
बैठक के बाद जेपीसी अध्यक्ष पीसी चाको ने बताया कि जिन लोगों ने मसौदा रिपोर्ट के खिलाफ मत डाले हैं, उन्हें असहमति रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 15 दिन का समय मिलेगा. भाजपा नेता और समिति के सदस्य यशवंत सिन्हा ने कहा कि गलत तथ्यों, झूठ पर आधारित रिपोर्ट को मंजूरी देने के लिए अवास्तविक बहुमत का बिना संकोच के इस्तेमाल किया गया.