जम्मू: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू क्षेत्र में आज हुए आतंकवादी हमले में मारे गये सुरक्षाकर्मियों के परिजनों से मुलाकात करके उनके प्रति संवेदना व्यक्त की और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.मुख्यमंत्री ने हीरानगर पुलिस थाना क्षेत्र का दौरा किया जहां आतंकवादियों ने चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई.मुख्यमंत्री ने शहीदों के शवों पर पुष्पांजलि अर्पित की. उमर ने पुलिस लाइंस में पहुंचे शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की.
इस हमले को कायरता और अमानवीय कृत्य बताते हुए उमर ने सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को देश के लिए सर्वोच्च स्तर की प्रतिबद्धता करार दिया और इसे बहादुरी और देशभक्ति बताया.
इस दौरान उपमुख्यमंत्री तारा चंद, नेशनल कांफ्रेंस के विधायक देवेंद्र सिंह राना, प्रधान सचिव (गृह) सुरेश कुमार, डीजीपी अशोक प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.