देहरादून : उत्तराखंड के अधिकांश पर्यटक स्थलों को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने आज कहा कि आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए केदारनाथ धाम के लिये भी यात्रा एक अक्टूबर से शुरु कर दी जायेगी.
विश्व पर्यटन दिवस पर जारी अपने संदेश में बहुगुणा ने कहा कि एक अक्टूबर से केदारनाथ के लिये यात्रा शुरु कर दी जायेगी. हालांकि उन्होंने साफ किया कि यात्रा पर सीमित लोगों को ही जाने की अनुमति होगी. इस संबंध में उन्होंने कहा कि केदारनाथ में गत 11 सितंबर को पूजा शुरु होने के बाद 21 सितंबर को हेमकुंड यात्रा भी शुरु कर दी गयी जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री के लिये भी यात्रा को प्रारंभ हो गयी है.