चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में दाखिलों में कमी पर आज चिंता जतायी और नये उपायों के जरिये इसे दूर करने की उम्मीद जतायी.
स्कूली शिक्षा मंत्री वयगईचेलवन ने कहा कि वर्ष 2012-13 में सरकारी स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर दाखिलों में पिछले साल की अपेक्षा गिरावट आयी है.यहां प्राथमिक श्रेणी में दाखिला वर्ष 2011-12 में 37.75 फीसदी था, जो वर्ष 2012-13 में गिर कर 36.58 फीसदी हो गया. उच्च प्राथमिक श्रेणी में वर्ष 2012-13 में दाखिला 45.03 फीसदी था, जो कि वर्ष 2011-12 में 46.36 फीसदी था. मंत्री ने राज्य विधानसभा में कहा कि यह सरकार के लिये चिंता का विषय है.