नयी दिल्ली: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने संप्रग पर अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए सीबीआई के दुरपयोग का आरोप लगाया तो वहीं कांग्रेस ने उन पर पलटवार करने के लिए गुजरात में गोधरा कांड के बाद भड़के दंगों की याद दिलाई.
कांग्रेस के प्रवक्ता राज बब्बर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ ‘ मोदी का मॉडल गुजरात का मॉडल है. मुजफ्फरनगर के दंगे गुजरात मॉडल का एक और उदाहरण हैं.’वह इन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि भाजपा ने मोदी की पहले की सभाओं में मुस्लिम महिलाओं को बुर्का पहनकर आने को कहा था.
संप्रग द्वारा सीबीआई के दुरपयोग के मोदी के आरोपों को खारिज करते हुए बब्बर ने कहा, ‘ ‘ यह कोई नया आरोप नहीं है. विपक्ष हर चुनाव से पहले कहता है कि सीबीआई का दुरपयोग किया जा रहा है. यही विपक्ष उस वक्त सीबीआई की तारीफ करता है जब यह कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है.’ ‘ मोदी ने भोपाल में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी बल्कि वह सीबीआई को मैदान में उतारेगी.