नयी दिल्ली : सोनिया गांधी की आवाज में एटार्नी जनरल को धमकाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आवाज में धमकी देने का नया मामला उजागर हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार धमकी मिली है टी-सीरिज कंपनी के अधिकारियों को कंपनी का दावा है कि जब पहली बार प्रधानमंत्री के नाम से उनके पास फोन आया, तो वे घबरा गये. फोन आने का सिलसिला यहीं नहीं रूका, बल्कि कंपनी को शत्रुघ्न सिन्हा, लालू यादव और अन्य नेताओं की आवाज में भी धमकी दी गयी. कंपनी ने इस संबंध में क्राइम ब्रांच के समक्ष शिकायत की है.दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 120 बी, 419 और 509 के तहत केस दर्ज कर उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है. सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि टी-सीरीज की ओर से दर्ज शिकात में एक पूर्व कर्मचारी पर शक जताया गया है, जो इस तरह हूबहू आवाज निकालने में माहिर है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.