22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीसी की बैठक पर द्रमुक और चाको के बीच टकराव बढ़ा

नयी दिल्ली: 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) द्वारा इस मामले में एक विवादास्पद रिपोर्ट को स्वीकार करने से पहले और भी गवाहों तथा दस्तावेजों को मंगाने के मुद्दे पर द्रमुक और जेपीसी अध्यक्ष पी सी चाको के बीच टकराव बढ़ गया है.चाको ने रिपोर्ट स्वीकार करने से पहले और […]

नयी दिल्ली: 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) द्वारा इस मामले में एक विवादास्पद रिपोर्ट को स्वीकार करने से पहले और भी गवाहों तथा दस्तावेजों को मंगाने के मुद्दे पर द्रमुक और जेपीसी अध्यक्ष पी सी चाको के बीच टकराव बढ़ गया है.चाको ने रिपोर्ट स्वीकार करने से पहले और भी दस्तावेजों को मंगाने तथा अधिकारियों को बुलाने की द्रमुक सदस्य टी आर बालू की मांग को खारिज कर दिया लेकिन उसके बावजूद बालू ने एक बार फिर जेपीसी अध्यक्ष को पत्र लिखकर उनसे नये दस्तावेजों का अध्ययन किये बिना रिपोर्ट मंजूरी नहीं करने को कहा है.

बालू ने कड़े शब्दों में लिखे पत्र में चाको के इस रख को खारिज कर दिया कि उन्होंने जिन दस्तावेजों का अपने पहले पत्र में जिक्र किया है , वे पहले ही समिति के पास हैं. बालू ने कहा कि उन्होंने जिन दस्तावेजों का उल्लेख किया है, वे अदालतों में हैं और वे जेपीसी के पास नहीं हो सकते. उन्होंने पूर्व संचार मंत्री ए राजा को गवाह के तौर पर बुलाने की अपनी मांग दोहराई. द्रमुक संप्रग सरकार में सहयोगी रह चुकी है और राजा इस गठबंधन की सरकार में द्रमुक के कोटे से कैबिनेट मंत्री थे.

बालू ने यह मांग भी की है कि दूरसंचार विभाग और कैग के बीच हुए संदेशों के आदान-प्रदान को भी पड़ताल के लिए मंगाना चाहिए. जेपीसी की बैठक शुक्रवार को होने जा रही है जिसमें समिति अप्रैल में सकरुलेट की गयी मसौदा रिपोर्ट को अपना सकती है. इस रिपोर्ट में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम को क्लीनचिट दी गयी है लेकिन राजा को 2जी घोटाले में जिम्मेदार ठहराया गया है.

:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें