23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसाराम मामला: लड़की के नाबालिग होने का सबूत मिला

छिंदवाडा (मप्र) : जोधपुर पुलिस को आज यहां छिंदवाडा गुरुकुल में आसाराम के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत करने वाली लड़की के नाबालिग होने के पुख्ता सबूत मिले हैं. जोधपुर पुलिस कल देर रात आसाराम के छिंदवाडा स्थित गुरुकुल के संचालक शरद चन्द्र को लेकर यहां पहुंची थी तथा पुलिस ने आश्रम में उससे लगभग […]

छिंदवाडा (मप्र) : जोधपुर पुलिस को आज यहां छिंदवाडा गुरुकुल में आसाराम के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत करने वाली लड़की के नाबालिग होने के पुख्ता सबूत मिले हैं. जोधपुर पुलिस कल देर रात आसाराम के छिंदवाडा स्थित गुरुकुल के संचालक शरद चन्द्र को लेकर यहां पहुंची थी तथा पुलिस ने आश्रम में उससे लगभग छह घंटे से भी अधिक देर तक पूछताछ की.

पुलिस ने पूछताछ के साथ ही गुरुकुल में आरोप लगाने वाली लडकी के दस्तावेज भी खंगाले तथा दस्तावेजों में पुलिस को लडकी के नाबालिग होने के पुख्ता सबूत हासिल हुए. हालांकि, पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ नहीं बोल रही है लेकिन आश्रम के वकील अनुपम गढेवाल ने स्वीकार किया कि पुलिस को दस्तावेजों की जांच में लडकी के नाबालिग होने के सबूत मिले हैं.

जोधपुर पश्चिम थाने की थाना प्रभारी मुक्ता पारिख के नेतृत्व में एक पुलिस दल कल देर रात शरद चन्द्र को लेकर छिंदवाडा पहुंचा था. पूर्व में गिरफ्तार शरद चन्द्र 28 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर है. उसे कल रात कोतवाली में रखा गया था.

मुक्ता ने बताया कि गुरुकुल के रिकार्ड की जांच के साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि पीडिता को किन परिस्थितियों में जोधपुर भेजा गया था. साथ ही इस बात की भी जांच होगी कि पीडिता को किन परिस्थितियों में गुरुकुल से टीसी दी गई थी. पूछताछ के दौरान पुलिस ने शरद चन्द्र के 15 पृष्ठों के बयान दर्ज किये हैं.

जोधपुर पुलिस के आज सुबह शरद के साथ गुरुकुल पहुंचते ही प्रबंधकों ने वहां छुट्टी कर दी. पूछताछ के दौरान पुलिस पूरी गोपनीयता बरत रही है. किसी भी मीडियाकर्मी को अंदर नहीं जाने दिया गया है. जोधपुर पुलिस की शरद चन्द्र से पूछताछ के दौरान गुरुकुल में साधकों द्वारा हवन एवं यज्ञ के साथ आसाराम के नाम का पाठ किया जाता रहा.

कोतवाली से रवाना होने के पहले शरद चन्द्र ने मीडिया से संक्षिप्त चर्चा में कहा कि आसाराम और उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें