मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर दंगों में कथित संलिप्तता के कारण बीकेयू प्रमुख नरेश टिकैत और एक अन्य खाप नेता के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के विरोध में उनके समर्थकों ने आज जिले की सिसोली और लिसाड़ गांव में प्रदर्शन किया.सूत्रों ने बताया कि ये समर्थक मुजफ्फरगनर दंगों से जुड़े मामलों में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रमुख के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट और खाप प्रमुख के विरद्ध दर्ज मामले का विरोध कर रहे थे.
गौरतलब है कि मुजफ्फरगनर दंगों से जुड़े मामलों में जिन 85 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य बढ़ाना), धारा 395 (डकैती), धारा 436 (घरों को नष्ट करने के मकसद से आग या विस्फोटक सामग्री का उपयोग करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है, उनमें हरिकिशन सिंह और उनके दो बेटे भी शामिल हैं.
मुजफ्फरनगर की स्थानीय अदालत ने भड़काउ भाषणों के जरिए हिंसा भड़काने और निषेधाज्ञा उल्लंघन के मामले में नरेश टिकैत के खिलाफ 18 सितंबर को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.