चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अमरिन्दर सिंह ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह द्वारा सेना की गोपनीय इकाई के कथित दुरुपयोग के मामले की उच्चस्तरीय मांग कराने की आज मांग करते हुए उन्होंने कहा कि आरोप ‘काफी गंभीर’ हैं.
कांग्रेस नेता ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से कहा कि वह इस मुद्दे पर तथा वीके सिंह द्वारा वर्तमान सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह की पदोन्नति को अवरुद्ध करने की कथित कोशिश क्योंकि वह एक विशेष समुदाय का हिस्सा हैं, के मामले पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा.
पूर्व सेनाध्यक्ष का समर्थन कर रहे लोगों पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि दूसरों पर राजनीतिक बदला लेने का आरोप लगाने के बजाए पूर्व सेनाध्यक्ष का समर्थन करने वालों को आत्मावलोकन करना चाहिए क्योंकि वे स्वयं मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं.