नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज संप्रग सरकार की आलोचना करने पर नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथों लिया और उन्हें राजकाज और विकास के मामलों पर किसी भी कांग्रेस नेता के साथ बहस की चुनौती दी. मोदी के कट्टर आलोचक माने जाने वाले दिग्विजय ने समावेशी राजनीति पर मोदी के विचार को खारिज […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज संप्रग सरकार की आलोचना करने पर नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथों लिया और उन्हें राजकाज और विकास के मामलों पर किसी भी कांग्रेस नेता के साथ बहस की चुनौती दी. मोदी के कट्टर आलोचक माने जाने वाले दिग्विजय ने समावेशी राजनीति पर मोदी के विचार को खारिज करते हुए कहा कि क्या एक तेंदुआ अपने धब्बे बदल सकता है.
मोदी द्वारा अपने प्रवासी भारतीय समर्थकों को वीडिया कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करने के कुछ ही देर बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की तरफ अपने तोपखाने का मुंह खोल दिया और माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर मोदी द्वारा सरकार की आलोचना को खारिज करते हुए आरोप लगाया कि मोदी ने राजग शासन के समय के विकास के ‘‘झूठे आंकड़े’’ दिए.
सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘सुनकर अच्छा लगा कि मोदी समावेशी राजनीति की बात कर रहे हैं, लेकिन क्या कोई तेंदुआ अपने धब्बे बदल सकता है? फेकू मोदी पूरी रवानी में हैं. राजग शासन के समय के विकास के झूठे आंकड़े दे रहे हैं.’’ इंटरनेट के इस माध्यम के जरिए सिंह ने जैसे मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस आपको ताकत देती है..मोदी खुद को ताकत देते हैं..पसंद आपकी है..मोदी चाहते हैं कांग्रेस मुक्त भारत और कांग्रेस चाहती है भूख मुक्त भारत..वह साधनसंपन्न का साथ देते हैं कांग्रेस वंचितों की हिमायती है…पसंद आपकी है.’’