13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनमोहन ने कहा यूपीए ने आम आदमी की भलाई के लिए काम किया

जयपुर: प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ने कहा कि केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने पिछले नौ सालों में आम आदमी की भलाई के लिए काम किया है. प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘ दिल्ली -जयपुर एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट लागू करने की दिशा में हमने काम शुरु कर दिया है और दोनों सम्बधित राज्य सरकारों ने परियोजना […]

जयपुर: प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ने कहा कि केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने पिछले नौ सालों में आम आदमी की भलाई के लिए काम किया है. प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘ दिल्ली -जयपुर एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट लागू करने की दिशा में हमने काम शुरु कर दिया है और दोनों सम्बधित राज्य सरकारों ने परियोजना को अपनी सहमति दे दी है. इससे जयपुर -दिल्ली के बीच सफर सिर्फ दो घंटे में तय हो सकेगा.

डा सिंह ने शनिवार को यहां जयपुर मेट्रो के प्रथम चरण के फेज वन बी चांदपोल -छोटी चौपड -बडी चौपड भूमिगत कोरिडोर की आधारशिला रखने के बाद और जवाहरलाल नेहरु राष्ट्रीय सौर उर्जा मिशन फेज वन के तहत राजस्थान में ग्रिड से जुडी सौर उर्जा परियोजना का पुलिस लाइन के सभास्थल से रिमोट से लोकापर्ण करने के बाद जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस वे परियोजना से इसके आसपास नए शहर और औद्योगिक क्षेत्र विकसित होंगे जिनसे लोगों की खुशहाली बढेगी. उन्होने कहा कि हम इस परियोजना को प्राथमिकता के रुप में आगे बढायेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘ यह परियोजना उन कोशिशों की एक मिसाल है जो केंद्र की संप्रग सरकार ने पिछले नौ सालों में आम आदमी की भलाई के लिए की है.’‘

उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को रोजगार की गारंटी उपलब्ध कराई गई है. शिक्षा के अधिकार की बदौलत आज देश के लगभग सभी बच्चे प्राथमिक शिक्षा का लाभ पा रहे हं. डा सिंह ने कहा ‘‘ मध्याहन भेजन योजना में रोज 11 करोड से ज्यादा बच्चों को सकूलों में दोपहर का भोजन दिया जा रहा है. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बडे पैमाने पर विस्तार किया गया है. अभी हाल ही में हमने खाद्य सुरक्षा कानून बनाया है जिससे गा्रमीण क्षेत्रों में 75 फीसद और शहरी इलाकों में 50 प्रतिशत लोगों को सस्ती दरों पर अनाज उपलब्ध कराया जाएगा.’‘

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिजली उत्पादन में रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है. देश में कई नये हवाई अडडे विकसित किए गए हैं बहुत से शहरों में मेट्रो परियोजनाएं शुरु की गई हैं. सूचना के अधिकार कानून के जरिए आम आदमी को सरकारी काम के सम्बध में जानकारी प्राप्त हो सकती है जिससे सरकारी कामकाज में पारदर्षिता बढ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें