नयी दिल्ली : उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक लुटेरे की मौत हो गई जबकि उसका सहयोगी घायल हो गया. पुलिस ने आज बताया कि 34 वर्षीय शहजाद की मौत हो गई जबकि उसका 24 वर्षीय सहयोगी अरशद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
पुलिस के अनुसार, कल रात को बाइक पर सवार चार लुटेरों ने बंदूक का डर दिखाकर एक व्यवसायी और उसके भाई से उनके कार्यालय के बाहर सोने के आभूषण लूट लिये थे. उसके बाद चारों लुटरे दो बाइक पर सवार हो कर मौके से फरार हो गये. इसके बाद दोनों में से एक भाई ने अपनी कार से लुटेरों का पीछा किया.
पुलिस ने बताया कि पीछा करने के दौरान कार ने उस बाइक को टक्कर मार दी जिसमें शहजाद और अरशद सवार थे. पुलिस ने बताया कि अन्य दो बदमाश फरार हैं.