मुंबई : महानगर मुंबई के उपनगरीय इलाके पवई में आज शाम एक 22 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में कम से कम सात लोग मारे गये और 18 घायल हो गये. दमकल विभाग के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पी एस रहंगदाले ने बताया कि शाम करीब पांच बजकर 32 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और दमकल टीमें दस मिनट के भीतर चांदीवली इलाके में लेक ल्यूसेम इमारत पहुंच गयीं. उन्होंने बताया कि चार शव बंद पडी लिफ्ट में मिले.
उन्होंने बताया, ‘यह जागरुक होने का समय है. आग लगने के दौरान किसी को लिफ्ट का प्रयोग नहीं करना चाहिए.’ उन्होंने शहर में हालिया एक ऐसी ही दुर्घटना का जिक्र भी किया. पुलिस ने बताया कि चांदीवली इलाके में लेक ल्यूसेम इमारत के 14वें तल पर शाम करीब साढे पांच बजे आग लगी और जल्द ही उपर की दो मंजिलों तक फैल गयी. सहायक पुलिस आयुक्त प्रदीप सोनावाने ने इससे पूर्व बताया था कि एक महिला समेत सात लोग मारे गये हैं और 18 अन्य घायल हुए हैं.
रहंगदाले ने बताया कि घायलों में से पांच को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी जबकि 13 अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. इस घटना में दमकल विभाग का एक जवान भी मामूली रूप से झुलस गया. देर शाम तक आग पर काबू पा लिया गया. घायलों को हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दो की हालत गंभीर है.