23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस विधायक उदयलाल आंजना के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

जयपुर : राजस्थान के नागौर जिले के मूंडवा थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर निम्बाहेडा से कांग्रेस विधायक उदयलाल आंजना के खिलाफ एक महिला से दुष्कर्म करने, जबरदस्ती गर्भपात करवाने, अप्राकृतिक यौन सम्बध बनाने समेत सात धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए सीआईडी (अपराध शाखा) को […]

जयपुर : राजस्थान के नागौर जिले के मूंडवा थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर निम्बाहेडा से कांग्रेस विधायक उदयलाल आंजना के खिलाफ एक महिला से दुष्कर्म करने, जबरदस्ती गर्भपात करवाने, अप्राकृतिक यौन सम्बध बनाने समेत सात धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए सीआईडी (अपराध शाखा) को भेज दी है.

मूंडवा थानाधिकारी हरि नारायण मीणा ने भाषा को आज फोन पर यह जानकारी दी.उन्होने बताया कि अदालत के आदेश पर कल चितौडगढ जिले के निम्बाहेडा से कांग्रेस विघायक उदयलाल आंजना के खिलाफ भारतीय दंढ संहिता की धारा 313 (जबरदस्ती गर्भपात करवाना), 376 (दुष्कर्म करना) धारा 370 (अप्राकृतिक यौन सम्बध स्थापित करना), 384 (डराना धमकाना), धारा 420 (धोखाधडी) और धारा 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

मीणा ने कहा कि मामला जनप्रतिनिधि से जुडा होने के लिए जांच के लिए सी.आई.डी (अपराध शाखा) को भेज दिया गया है. उन्होने बताया कि करीब पचास साल की पीडिता ने नागौर जिले की एक अदालत में इस्तगासा पेश कर विधायक उदयलाल आंजना के खिलाफ वर्ष 1984 से यौन शोषण करने, शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने समेत अन्य आरोप लगाए हैं. अदालत ने सुनवायी के बाद मूंडवा थानाधिकारी को विधायक उदयलाल आंजना के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें