मुम्बई : शिवेसना ने आज कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र दाभोलकर हत्या मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करना मूर्खतापूर्ण है. पार्टी ने कहा कि उनकी हत्या के एक महीना गुजर जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों को पकड़ने में विफल रही लेकिन वह गृह मंत्री आर आर पाटिल के आश्वासन पर भरोसा करती है कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है.
उन्होंने कहा, इस मामले की जांच सीबीआई या एनआईए को सौंपे जाने की मांग हो रही है. यह राज्य पुलिस के प्रति अविश्वास प्रदर्शित करने जैसा होगा. शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया, जांच कार्य सीबीआई को सौंपने की मांग करना मूर्खतापूर्ण है.. सीबीआई या एनआईए क्या चमात्कार करेगी संपादकीय में कहा गया है कि, पुलिस को इस हत्याकांड की जांच करने दें. हमें हमारी पुलिस पर पूरा विश्वास है.पार्टी ने दाभोलकर की हत्या के लिए हिन्दु सनातन संगठन पर आरोप लगाने के लिए मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण पर निशाना साधा.