28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी को असली मुद्दों पर बहस करनी चाहिए : सिब्बल

नयी दिल्ली : विकास के बड़े-बड़े दावे करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि 2014 के आम चुनाव से पहले शख्यिसत नहीं बल्कि वास्तविक मुद्दों पर अच्छी बहस की जरुरत है. सिब्बल ने कहा कि चूंकि भारत में सरकार का संसदीय […]

नयी दिल्ली : विकास के बड़े-बड़े दावे करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि 2014 के आम चुनाव से पहले शख्यिसत नहीं बल्कि वास्तविक मुद्दों पर अच्छी बहस की जरुरत है. सिब्बल ने कहा कि चूंकि भारत में सरकार का संसदीय स्वरुप है, चुनाव से पहले विभिन्न मुद्दों पर व्यक्ति नहीं राजनीतिक दल अपने रुख सामने रखते हैं.

उन्होंने मोदी का जिक्र कई बार निरंतर विरोधी के रुप में किया और कहा कि अभी वास्तविक मुद्दों पर बातचीत करने की जरुरत है. उन्होंने मोदी का नाम लिये बिना कहा कि वह एक व्यक्ति के लिए निरंतर विरोधी संज्ञा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा, आपको देश के समक्ष वैकल्पिक रुख रखना पड़ेगा..शिक्षा के बारे में आपका रुख क्या है जबकि आपकी पार्टी ने विदेशी विश्वविद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थानों को मान्यता दिये जाने संबंधी विधेयकों का विरोध किया हो.

उन्होंने कहा, उनके पास शिक्षा के लिए पूंजी सृजित करने के बारे में क्या प्रस्ताव है.न्यायपालिका के बारे में हम ऐसी व्यवस्था चाहते हैं जहां सरकार एवं न्यायपालिका की बराबर की भूमिका हो.

सिब्बल ने दावा किया कि भाजपा ने न्यायिक नियुक्ति आयोग में अड़चन पैदा की. हम लगातार विरोध देख रहे हैं. उन्होंने मोदी द्वारा प्रचालित गुजरात माडल पर सवाल उठाते हुए कहा, हालांकि हम अक्सर इस बारे में सुनते रहे हैं लेकिन हम अब तक इसके तत्वों और बारीकियों से परिचित नहीं हैं. आपके विकास का माडल क्या है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा नहीं किये जाने संबंधी मीडिया में आयी खबरों का जिक्र करते हुए सिब्बल ने कहा कि यह निरंतर विरोध का एक अन्य उदाहरण है क्योंकि गुजरात के मुख्यमंत्री को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है.

उन्होंने कहा कि मोदी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात के विकास के बारे में जो आंकड़े दिये हैं वे सरकार द्वारा दिये गये आधिकारिक आंकड़ों से मेल नहीं खाते.सिब्बल ने कहा, मैं उच्च पदों पर बैठे व्यक्तियों द्वारा बड़े बड़े दावे किये जाने की बात देख रहा हूं, जिसमें से कुछ प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा कि बयान प्रचलित हो जाते हैं क्योंकि मीडिया प्राय: पुष्टि किये बिना उन्हें प्रकाशित कर देता है.

कानून मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत में सरकार के संसदीय स्वरुप का पालन किया जाता है तथा चुनाव अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों की तरह नहीं होते. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था में विभिन्न मुद्दों पर पार्टी अपने विचार और रुख पेश करती है.

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित करेगी, उन्होंने कहा कि जब भी सरकार बनेगी उनकी पार्टी का एक नेता होगा. पार्टी उम्मीदवार का चयन करेगी. दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर हुए सर्वे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा दीपावली मनाने की अपनी तारीख बढ़ा रही है जबकि काग्रेंस समय पर त्योहार मनायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें