जयपुर : राजस्थान की राज्यपाल मारर्गेट आल्वा ने मुख्यमंत्री की सिफारिश पर राज्य के डेयरी और ग्रामाद्योग राज्यमंत्री बाबू लाल नागर का इस्तीफा आज मंजूर कर लिया. राजभवन के सूत्रों ने यह जानकारी दी. इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यमंत्री बाबू लाल नागर के इस्तीफे को अपनी सिफारिश के साथ राज्यपाल को भेजा था. राज्यमंत्री बाबू लाल नागर ने दुष्कर्म का मामला दर्ज होने और चौरतफा दवाब के बीच कल अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को देने का ऐलान किया था.
गौरतलब है कि जयपुर की एक महिला ने स्थानीय अदालत में इस्तगासा दायर कर राज्यमंत्री बाबू लाल नागर पर फोन कर अपने सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर गत 11 सितम्बर को बुलाकर एक कमरे में उससे छेड़छाड़ तथा दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था.
अदालत ने इस्तगासे पर सुनवाई कर सोडाला थाना पुलिस को राज्य मंत्री बाबूलाल नागर के खिलाफ मामला दर्ज करने एवं जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिये थे. पुलिस ने अदालत के आदेश पर गत सोमवार को नागर के खिलाफ दुष्कर्म और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर इसे जांच के लिए सीआईडी सीबी को भेजा था.