मुम्बई : हाल ही में नीलामीकर्ता सैफ्रोनार्ट द्वारा नीलाम की गयी एफ एन सूजा की कलाकृतियों में उनकी द मैन फ्राम ऑफ्टर नामक एक्रिलिक चित्रकारी की सबसे अधिक बोली गयी. ये कलाकृतियां सूजा की बेटी के संग्रह से मिली थीं.
नीलामीकर्ता द्वारा जारी एक बयान के अनुसार 11 सितंबर को फ्रांसिस न्यूटन सूजा : केरन सूजा कोहन के संग्रह से कलाकृतियां नामक नीलामी के दौरान 8.12 करोड़ रुपये मिले. इस विख्यात चित्रकार को समर्पित उनकी कलाकृतियों की यह पहली नीलामी है.
सैफ्रोनेट ने इस नीलामी का नाम व्हाइट ग्लोब दिया था जो तीन घंटे तक चली. ऑनलाइन और फोन पर बोली लगी और शत प्रतिशत बिक्री हुई, कुल 3.35 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान था लेकिन उससे ज्यादा मिले.