एजल : संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के कल के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर मिजोरम की राजधानी एजल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.
एजल जिले के पुलिस अधीक्षक एलआर डिंगलियाना सेलो ने कहा कि एजल में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है और आज रात से गश्ती भी शुरु की जायेगी. सेलो ने कहा कि सोनिया गांधी जिस रास्ते से गुजरेंगी वहां वाहनों की पार्किंग को निषिद्ध कर दिया गया है. सोनिया इस दौरान राज्य में खाद्य सुरक्षा योजना और न्यू लैंड यूज पॉलिसी के चौथे चरण का उद्घाटन करेंगी जो सत्तारुढ़ कांग्रेस की महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं.