हैदराबाद: इंडियन मुजाहिद्दीन के सहसंस्थापक यासिन भटकल के नजदीकी सहयोगी असदुल्ला अख्तर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आज यहां लेकर आयी और उसे 21 फरवरी को हुए दोहरे बम विस्फोट मामले में एक स्थानीय अदालत में पेश किया.एनआईए अधिकारियों ने अख्तर को भारी सुरक्षा के बीच प्रथम अतिरिक्त मेट्रोपॉलिटन सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया. सुनवाई के दौरान मीडियाकर्मियों को अदालत कक्ष से बाहर रहने को कहा गया था.
दिल्ली की एक अदालत ने गत 17 सितम्बर को हैदराबाद की एनआईए इकाई की वह अर्जी मंजूर कर ली थी जिसमें उसने अख्तर को हैदराबाद में हुए दोहरे विस्फोट मामले में औपचारिक रुप से गिरफ्तार करने की अनुमति मांगी थी। अदालत ने अख्तर को दो दिन के पारगमन हिरासत में सौंप दिया था.
आंध्र प्रदेश पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच किये जाने के बाद एनआईए ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी. देश में कई विस्फोट करने के संदिग्ध भटकल और असदुल्ला को सुरक्षा एजेंसियों ने गत महीने भारत..नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया था.