अहमदाबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अगले महीने दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात आने की संभावना है. नरेंद्र मोदी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद राज्य में कांग्रेस नेता की यह पहली यात्रा होगी.
पार्टी सूत्रों ने बुधवार को बताया कि राहुल गांधी तीन और चार अक्टूबर को राज्य के दौरे पर जा सकते हैं. कांग्रेस नेता की संभावित यात्रा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि अपनी यात्रा के पहले दिन वह शहर में रहेंगे, जहां राज्य कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में उनके भाग लेने की संभावना है. वहीं दूसरे दिन वह राजकोट जाएंगे और वहां पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे.