नयी दिल्ली: संप्रग की घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने आज कहा कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर लड़ेगी.इस निर्णय की घोषणा करते हुए राकांपा के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष कंवर प्रताप सिंह ने कहा कि पार्टी खुद को कांग्रेस एवं भाजपा के विकल्प के रुप में पेश करेगी.
उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरु हो गयी है तथा अंतिम सूची की जल्द ही घोषणा की जायेगीसिंह ने कहा, ‘‘हमारा दल साफ छवि वाले उम्मीदवारों का चयन कर रहा है. सभी अल्पसंख्यक समुदायों एवं महिलाओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जायेगा.