21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरिया में संकट के खात्मे के लिए एकजुटता की जरूरत

संयुक्त राष्ट्र : सीरिया में रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर मिली जानकारी को बहुत मामूली करार देते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने आह्वान किया है कि संकटग्रस्त देश में संकट के खात्मे के लिए सुरक्षा परिषद के सदस्यों के बीच लागू करने योग्य प्रस्ताव पर एकजुटता होनी चाहिए. बान ने कहा कि […]

संयुक्त राष्ट्र : सीरिया में रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर मिली जानकारी को बहुत मामूली करार देते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने आह्वान किया है कि संकटग्रस्त देश में संकट के खात्मे के लिए सुरक्षा परिषद के सदस्यों के बीच लागू करने योग्य प्रस्ताव पर एकजुटता होनी चाहिए.

बान ने कहा कि वह अगले हफ्ते महासभा की बैठक के दौरान विश्व के नेताओं के साथ अपनी बैठकों का इस्तेमाल अब कार्रवाई के लिए मजबूत अपील करने के वास्ते करेंगे.उन्होंने कल यहां कहा, यह वैश्विक सहयोग के लिए महत्वपूर्ण समय है. सीरिया में हमें सबसे बड़ी शांति, सुरक्षा और मानवीय चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

हमें स्पष्ट होना चाहिए कि सीरिया में रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल की बात एक बहुत छोटी सी जानकारी है. बान ने कहा कि सीरिया के रसायनिक हथियारों से निपटने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और रुसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच बनी ढांचागत सहमति से वह प्रोत्साहित हैं.

अगले हफ्ते होने जा रहे संयुक्त राष्ट्र महासभा के 68वें सत्र में करीब 130 विश्व नेता शामिल होंगे. इस दौरान अफगानिस्तान, मिस्र, माली और मध्य अफ्रीकी गणराज्य में स्थिति जैसे मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा होगी.

बान ने कहा कि इस अवसर पर सुरक्षा परिषद को एक होना चाहिए. उन्होंने सीरिया में रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर संयुक्त राष्ट्र निरीक्षकों की रिपोर्ट को विवादरहित करार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें