श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां शहर में आज लगातार सातवें दिन भी कर्फ्यू जारी है.पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया ‘‘ऐहतियात के तौर पर शोपियां शहर में आज भी कर्फ्यू जारी है.’’यहां सात सितंबर और 11 सितंबर को दो अलग अलग घटनाओं में पांच लोगों के मारे जाने के बाद कर्फ्यू लगाया गया था.
सात सितंबर को सीआरपीएफ की गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने के बाद झड़पों की कई घटनाएं हुई थीं जिसके बाद 8 सितंबर को शोपियां जिले में कर्फ्यू लगाया गया था. 11 सितंबर को निषेधाज्ञा हटा ली गई लेकिन प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष में एक युवक की मौत के बाद अगले ही दिन फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया.
बहरहाल, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल शाम कर्फ्यू में ढील दी गई ताकि लोग जरुरी सामान खरीद सकें. जिले में 12 सितंबर के बाद से कर्फ्यू में ढील नहीं दी गई थी. एक उच्च स्तरीय मंत्रिमंडलीय प्रतिनिधिमंडल ने स्थिति का जायजा लेने के लिए कल प्रभावित शहर का दौरा किया था.