नई दिल्ली: देश में गरीबी से लड़ने की राहुल गांधी की टिप्पणी पर भाजपा ने आज कहा कि कांग्रेस यह बात ऐसे समय में कह रही है जब प्याज और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं.
राज्य सभा में विपक्ष के उप नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि एक ओर जहां देश नरेन्द्र मोदी का आज जन्म दिन मना रहा है वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी का मुद्दा भी है जिन्होंने राजस्थान में एक रैली में कहा है कि उनकी पार्टी देश में गरीबी से लड़ रही है. लेकिन वह यह बात ऐसे समय में कह रहे हैं जब प्याज और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं.
प्रसाद ने दिल्ली में भाजपा के चुनाव अभियान के शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नहीं जानती कि क्या कहना है. मनमोहन सिंह कभी कुछ कहते हैं तो कभी कुछ.
प्रसाद ने कहा कि वह इस सरकार के मंत्रियों से विनम्रतापूर्वक कहना चाहते हैं कि देश की जनता ने यह तय किया है कि अगला प्रधानमंत्री मोदी होंगे और अगले साल वह लाल किले से तिरंगा झंडा फहराएंगे. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘‘बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और मैं आज घोषणा करना चाहता हूं कि जदयू को पांच सात सीटों से ज्यादा नहीं मिलने जा रहा. भाजपा को 40 में कम से कम 18 सीटें मिलेंगी. ’’