नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी के जुबानी हमले पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा ‘‘गरीबी हटाओ’‘ का नारा दिए जाने के 40 साल बाद भी कांग्रेस उपाध्यक्ष गरीबी हटाने की ही बात कर रहे हैं.
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘‘यह थोड़ा अजीब और हास्यास्पद है कि राहुल गांधी देश में कांग्रेस के शासन के करीब 10 साल के बाद समस्याएं गिना रहे हैं. यह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है.’‘ राजस्थान में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था कि बाकी लोग जहां लंबे-चौड़े दावे करते हैं, वहीं कांग्रेस गरीबों की समस्याएं दूर करने का काम करती है. राहुल ने अन्य उपायों सहित खाद्य सुरक्षा योजना का भी जिक्र किया. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने यह बात कही.
राहुल के बयान से बिदकी भाजपा ने कहा कि यूपीए के दूसरे कार्यकाल के खात्मे के वक्त राहुल गरीबां के बारे में सोच रहे हैं. पार्टी ने कहा कि राज्यों में भाजपा की सरकारों ने गरीबों के हित में योजनाएं शुरु करने के लिए चुनावों का इंतजार नहीं किया.