जयपुर: राजस्थान के सीकर की एक अदालत में दुष्कर्म पीडिता युवती ने आरोपियों द्वारा धमकी देने और पुलिस कार्यवाही से खिन्न होकर अपने प्रकरण की सुनवाई के दौरान जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया.
कोतवाली थाना पुलिस:सीकर:सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दुष्कर्म पीडिता ने अदालत में सुनवाई के दौरान जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. अदालत के निर्देश पर पीडिता को तत्काल सीकर के राजकीय श्री कल्याण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है,जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने पीडिता के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीडिता का गत 4 मार्च को आरोपियों ने अपहरण कर उसे मुम्बई ले जाकर दुष्कर्म किया था. मामला अदालत के विचाराधीन है. इधर,श्री कल्याण अस्पताल सूत्रों ने कहा कि दुष्कर्म पीडिता को कल अस्पताल में जहरीला पदार्थ पीने की वजह से भर्ती करवाया गया है. पीडिता ने बताया है कि दुष्कर्म करने वाले आरोपी उसपर लगातार बयान बदलने का दबाव डाल रहे हैं और उसे धमकियां दे रहे हैं ,लेकिन पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.