23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू के सांसद अली अनवर अंसारी बंधक बनाए गए

मुजफ्फरनगर : जदयू के सांसद अली अनवर अंसारी को आज दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करने से रोक दिया गया और उत्तरप्रेदश पुलिस ने उन्हें रेलवे स्टेशन पर बंधक बना लिया. सर्किल अधिकारी संजीव बाजपेयी ने कहा कि अंसारी को क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए ऐहतियाती तौर पर बंधक बना लिया गया. अंसारी ने […]

मुजफ्फरनगर : जदयू के सांसद अली अनवर अंसारी को आज दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करने से रोक दिया गया और उत्तरप्रेदश पुलिस ने उन्हें रेलवे स्टेशन पर बंधक बना लिया. सर्किल अधिकारी संजीव बाजपेयी ने कहा कि अंसारी को क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए ऐहतियाती तौर पर बंधक बना लिया गया.

अंसारी ने कहा, ‘‘राज्य सरकार को उस समय कोई समस्या नहीं होती जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस इलाके का दौरा करते हैं लेकिन जब हम इन अशांत इलाकों में शांति लाने का प्रयास करते हैं तो ये हमारे खिलाफ ऐसी कार्रवाई कर रहे हैं.’’ जदयू के अंसारी राज्यसभा के सांसद भी हैं. उन्होंने कहा कि वे दंगों में मारे गए पत्रकार के परिवार के सदस्यों और धरने पर बैठीं सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर से जुड़े एक समूह से मिलना चाहते थे. अंसारी को जीआरपी स्टेशन पर रोक दिया गया था.

पिछड़े वर्ग के मुसलमानों के संगठन अखिल भारतीय पस्मांदा समाज का नेतृत्व करने वाले अंसारी ने कहा, ‘‘सरकार हमें वहां जाने नहीं दे रही. मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं, जो सांप्रदायिक भावनाएं भड़काएगा. उस इलाके में कोई कफ्यरू नहीं है तो हमें किस नियम के आधार पर वहां जाने से रोका गया.’’उत्तरप्रदेश पस्मांदा समाज के प्रभारी इसरार अहमद सैफी और संगठन के अन्य सदस्यों को भी बंधक बना लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें