23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय स्नातक पाठ्यक्रमों में करीब 2,000 सीटें बढ़ाएगा

नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है कि विश्वविद्यालय अपने विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में करीब 2,000 सीटें बढाने पर विचार कर रहा है. हालांकि ऐसी संभावना है कि सीटों की संख्या में वृद्धि अगले शैक्षणिक सत्र से होगी ना कि इस सत्र से, […]

नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है कि विश्वविद्यालय अपने विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में करीब 2,000 सीटें बढाने पर विचार कर रहा है. हालांकि ऐसी संभावना है कि सीटों की संख्या में वृद्धि अगले शैक्षणिक सत्र से होगी ना कि इस सत्र से, जिसके लिए इस हफ्ते दाखिला शुरु हो जाएगा.

विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश सिंह द्वारा पाठ्यक्रमों के चयन के लिए पिछले हफ्ते गठित की गयी 14 सदस्यीय स्थानीय समिति के सदस्य प्रोफेसर नचिकेता सिंह ने कहा, बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज (बीबीएस) और समाजशास्त्र जैसे कुछ लोकप्रिय पाठ्यक्रम कुछ ही कॉलेजों में हैं. समिति ने आज और कॉलेजों में इन पाठ्यक्रमों को शुरु करने की मंजूरी दे दी. हालांकि उन्होंने कहा कि यह बढोतरी 2015-16 सत्र से नहीं बल्कि अगले शैक्षणिक सत्र से प्रभावी होगी. वर्तमान सत्र के लिए 28 मई से दाखिला शुरु होगा.

उन्होंने कहा, स्थायी समिति की मंजूरी के बाद पाठ्यक्रमों के लिए दो वैधानिक निकायों – विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिषद (एसी) और कार्यकारी परिषद (ईसी) की मंजूरी चाहिए होगी. सिंह ने कहा, चूंकि 2015-16 सत्र से पहले दोनों परिषदों से प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने का समय नहीं बचा है, ऐसा अगले सत्र से होने की संभावना है. उन्‍होंने कहा, लेकिन इस सत्र से ही यह शुरुआत करने की संभावना पर अब भी काम किया जा रहा है. इस कदम से करीब 2,000 सीटें बढेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें