कोरबा (छत्तीसगढ़):नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी का विरोध करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के सुर नरम पड़ गये हैं. छत्तीसगढ़ के कोरबा में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए आडवाणी ने मोदी की तारीफ की. कहा-गुजरात ने बुनियादी ढांचे और बिजली के क्षेत्र में काफी सुधार किया है. मैं यह उदाहरण इसलिए दे रहा हूं, क्योंकि मोदी ने गुजरात में बहुत विकास किया है. मेरे साथी व भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने वहां जो काम किया, उस गुजरात से मैं भी सांसद हूं, वह काबिले तारीफ है. उन्होंने ऐसा काम किया है कि कोई गांव बिजली से महरूम न रहे. मोदी की उम्मीदवारी के विरोध के बाद आडवाणी की यह पहली रैली थी.
मोदी देशहित में
सभा को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में आडवाणी ने कहा, मोदी को भाजपा ने देश की जिम्मेदारी सौंपी है, अगर वह पूरा होता है तो यह देशहित में होगा. उम्मीद है कि अनेक राज्यों में हमारी सरकारों द्वारा किये गये अच्छे कार्य पूरे देश में किये जायेंगे.
पहले थे खफा-खफा, फिर मान गये
मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने के लिए शुक्रवार को हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में आडवाणी शामिल नहीं हुए थे. बाद में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को पत्र लिख कर उनके कामकाज अपनी नाराजगी व्यक्त की थी. फिर भी पार्टी की ओर से मनाने की कोशिशें जारी रहीं. इसके बाद रविवार को राम जेठमलानी की बर्थ डे पार्टी में दोनों नेता शामिल हुए. मोदी ने पैर छू कर आडवाणी का आशीर्वाद लिया. ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता की नरमी मोदी के लिए राहत की बूंदों से कम नहीं है.