23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन,छह चौकियों पर गोलीबारी की

जम्मू : संघर्षविराम का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारत की छह अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की, जिसका भारतीय सैनिकों ने जवाब दिया. रक्षा प्रवक्ता एस एन आचार्य ने आज बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कल देर रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर पुंछ […]

जम्मू : संघर्षविराम का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारत की छह अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की, जिसका भारतीय सैनिकों ने जवाब दिया.

रक्षा प्रवक्ता एस एन आचार्य ने आज बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कल देर रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर मंडी और गढ़ी उप सेक्टरों में स्थित अग्रिम भारतीय चौकियों पर छोटे एवं स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की तथा मोर्टार भी दागे.

आचार्य ने बताया कि भारतीय सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से आज सुबह करीब तीन बजकर 45 मिनट तक गोलीबारी होती रही. गोलीबारी में किसी के मरने या हताहत होने की खबर नहीं है.रात में पुंछ के दो उप सेक्टरों में संघर्षविराम का दो बार तथा 24 घंटे से कम समय के अंतराल में यह तीसरा उल्लंघन है.

खबरों में कहा गया है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने छह भारतीय चौकियों पर गोलियां बरसाईं, जो उनकी पांच चौकियों से दागी गयीं.पुंछ शहर के निवासी हरभजन सिंह ने कहा, रात में काफी देर तक जबरदस्त गोलीबारी होती रही और मोर्टार भी चले. यह काफी भीषण था. पाकिस्तानी सैनिकों ने कल पुंछ जिले के मेंढर उप सेक्टर में अग्रिम भारतीय चौकियों पर गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया था. यह गोलीबारी सुबह छह बजकर 25 मिनट से सुबह दस बजे तक हुई.

पाकिस्तान गत 1 जनवरी से अब तक संघर्षविराम का 90 बार से अधिक बार उल्लंघन कर चुका है.अगस्त में भारत की अग्रिम चौकियों, नागरिक इलाकों और गश्ती दलों पर पाकिस्तान की गोलीबारी में छह जवान मारे गए थे और 13 लोग घायल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें