कानपुर : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि कर्नाटक की जनता ने राष्ट्रीय स्वयं संघ और भारतीय जनता पार्टी की समाज को बांटने वाली विचार धारा को सिरे से खारिज कर दिया और स्वच्छ छवि वाली कांग्रेस को सत्तासीन कराया.
यह आरएसएस की विचारधारा की हार है. रेल मंत्री पवन बंसल का इस्तीफा मांगने वालों पर पलटवार करते हुये कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि हर किसी का भांजा भतीजा और रिश्तेदार होते हैं और सबको यह नहीं मालूम होता है कि कौन रिश्तेदार क्या कर रहा हैे इसलिए भाजपा या अन्य दलों को उनसे इस्तीफा मांगने का हक नहीं है.
एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि असल में कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ समाज को बांटने वाली राजनीति कर रही थी और समाज को दो हिस्सों में बांटकर राज करना चाहती थी, इधर आरएसएस ने गुजरात में बहुत काम किया कि समाज दो वर्गो में बंट जायें लेकिन कर्नाटक की जनता बहुत समझदार है और उसने समाज को बांटने वाली पार्टियों की राजनीति को खारिज कर दिया और कांग्रेस को सत्ता सौंप दी.
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी का जादू केवल गुजरात में है और मीडिया ने उन्हें बढ़ाया है गुजरात के बाहर उन्हें कोई नही पूछता. सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार और सीबीआई के खिलाफ की गयी टिप्पणी पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि इसी सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की टूजी घोटाला मामले में तारीफ भी की थी और सीबीआई ने मंत्री और कई अधिकारियों को जेल भी भेजा था.
कानून मंत्री के सवाल को टालते हुये कहा इस पर टिप्पणी करने का मुझे कोई अधिकार नही है लेकिन कानून मंत्री ने कोई इंवेस्टीगेशन प्रभावित नहीं किया है. सीबीआई निष्पक्ष रूप से काम कर रही है.